Money status

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए। हमें जमीर बेचना नहीं आया वरना,
दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नहीं।
www.technicalgill.com



अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ, जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !



कुछ आदमी धन के पीछे तब तक भागते हैं,
जब तक उनका निधन नही हो जाता ।

पैसा तो हर कोई कमा लेता है
लेकिन खुशनसीब होते हैं जो ‘परिवार’ कमा लेते हैं।

स्वास्थ सबसे कीमती धन है।
रोज़ अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दो।